ASANSOL

Asansol से देश के विभिन्न हिस्सों में 200 करोड़ की ठगी, भाजपा विधायक के नेतृत्व में पीड़ितों का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Updates ) ट्रांसमीटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन, सपोर्ट इंडिया फाउंडेशन आदि नाम से संस्था के कर्णधार मोहम्मद नदिम , शाकिर अली, फैयाज , विजय पंडित, राजबल्लभ चौहान और उनके साथियों पर देश के विभिन्न राज्यों से आए ठगी के शिकार  महिलाओं द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने प्रोजेक्ट के नाम पर उन महिलाओं के जरिए लोगों से लाखों करोड़ों रुपए लिए । भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल के नेतृत्व में ठगी का शिकार लोग आज दक्षिण थाना में पहुंचे और शिकायत की। विधायक ने चेतावनी दी कि सात दिनों के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो विराट आंदोलन करेंगे

लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई तब मोहम्मद नदिम और उनके साथी इनकार कर रहे हैं।  छत्तीसगढ़ से आई शबनम परवीन नामक एक महिला ने बताया कि वह भी मोहम्मद नदिम और उनके साथियों की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गई थी और उन्होंने अपने इलाके में साधारण लोगों से पैसे लेकर इस कंपनी में जमा किया था कंपनी के अधिकारियों मोहम्मद नदिम और अन्य लोगों ने वादा किया था कि इसके बदले में उन्हें बेहद बड़ी रकम वापस मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आज यह हालत है कि जिन लोगों से उन्होंने पैसा लिया था वह उनके घर पर आ रहे हैं और पैसे वापस मांग रहे हैं शबनम परवीन ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है लेकिन पैसे देने वाले लोग यह सुनने को राजी नहीं है और उनके साथ धक्का मुक्की भी की जा रही है शबनम ने कहा कि वह आसनसोल आई है क्योंकि ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन का हेड ऑफिस आसनसोल के जुबली के पास था लेकिन अब ऑफिस नहीं है वहां ताला लटका है। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ ज्यादा नहीं चाहिए। उन्होंने आम लोगों से जो पैसा लेकर कंपनी में जमा किया है वह पैसा लौटा दें ताकि वह अपने इलाके में सम्मान के साथ जी सके।

वही सोनम नामक एक अन्य महिला जो झारखंड से आई थी उनकी भी कुछ ऐसे ही आप बीती थी उन्होंने भी कहा कि वह भी मोहम्मद नदिम और उनके साथियों की बातों में आ गई और उन्होंने भी अपने ब्लॉक स्तर पर लोगों से पैसे लेकर कंपनी में जमा किया था कंपनी की तरफ से उन्हें यह आश्वासन भी दिया गया था कि वह अगर ब्लॉक स्तर पर अच्छा काम करेंगे तो सरकारी नौकरी के दरवाजे भी खुल सकते हैं सरकारी नौकरी तो दूर उन्होंने जो पैसा कंपनी में लोगों से लेकर जमा किया था वह पैसा भी अब वापस नहीं मिल रहा है ।
जिस वजह से जिन लोगों ने वह पैसा उनके जरिए कंपनी में लगाया था अब वह अपना पैसा वापस मांग रहे हैं पैसा नहीं मिलने की स्थिति में पैसा लगाने वाले लोग उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं लोगों का सिर्फ इतना कहना है कि या तो यह महिलाएं उनके पैसे वापस करें । वह लोग बीते 5 महीने से दर-दर भटक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *