SAIL ISP यूनियन मान्यता चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 21 को आवेदन की अंतिम तिथि
पांच केंद्रीय यूनियनों समेत 8 ने किया आवेदन
बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : ( SAIL ISP UNION ELECTION) सेल-आईएसपी बर्नपुर में लंबे समय से चली आ रही ट्रेड यूनियन मान्यता और चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आया है। पश्चिम बंगाल सरकार के ट्रेड यूनियनों के रजिस्ट्रार ने 06 नवंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। मेमो नंबर 125/1(1)/Recog-03/25/TUR के तहत एम/एस सेल-आईएसपी बर्नपुर (सेल-इस्को स्टील प्लांट) में कार्यरत सभी सक्रिय ट्रेड यूनियनों से पश्चिम बंगाल ट्रेड यूनियन नियम 1998 के अनुसार मान्यता के लिए आवेदन मांगे गए हैं।यह नोटिस सेल-आईएसपी बर्नपुर में पहली बार मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन चुनाव कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होने जा रहा है।













नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इच्छुक यूनियनें 21 नवंबर 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकती हैं। इससे कर्मचारियों के बीच लंबे समय से चली आ रही लोकतांत्रिक सत्यापन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बर्नपुर और सेल-आईएसपी के करीब 3700 गैर-कार्यकारी कर्मचारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस पारदर्शी और सकारात्मक कदम का जोरदार स्वागत किया है।
बीएमएस का कहना है कि यह फैसला माननीय कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का पूर्णतः पालन दर्शाता है, जिसमें यूनियन मान्यता एवं चुनाव प्रक्रिया को 24 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था।कर्मचारियों में इस फैसले से उत्साह की लहर दौड़ गई है। कई वर्षों से पारदर्शी और वैध चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे आईएसपी बर्नपुर के कर्मचारी अब आशान्वित हैं कि जल्द ही उनके सच्चे प्रतिनिधि एक निष्पक्ष और स्वतंत्र प्रक्रिया के माध्यम से चुने जाएंगे। इस कदम से न केवल कर्मचारियों में लोकतांत्रिक भावना मजबूत होगी, बल्कि मजदूर हितों की रक्षा भी अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी।ट्रेड यूनियन सूत्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, जिससे सेल-आईएसपी बर्नपुर में मजदूर प्रतिनिधित्व का नया युग शुरू होगा।

