ASANSOL

मंत्री ने किया छठ घाट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल उत्तर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 54 के कालिकापुर और सायरपाड़ा के बीच नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन राज्य के न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया। अवसर पर मेयर परिषद सदस्य सह पार्षद गुरुदास चटर्जी उर्फ़ राकेट, स्थानीय पार्षद दिलीप बराल, टीएमसी नेता भानू बोस राजा बागची सहित स्थानीय लोग मोजूद रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की ओर से तेजी के विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज पश्चिम बंगाल में चौतरफा विकास किया जा रहा है। आम जनता को राज्य सरकार के 74 जनहित योजना का लाभ दुआरे सरकार शिविर से दिया जा रहा है। देश में आज पश्चिम बंगाल सबसे तेजी से विकशित करने वाला राज्य बन गया है।

Leave a Reply