Asansol : टोटो चालकों का विरोध प्रदर्शन, रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान न करें: राजू
बंगाल मिरर, आसनसोल : टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आज टोटो और ई रिक्शा चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया इस बारे में राजु अहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टोटो और ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन का जो फैसला लिया गया है उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरह से विभिन्न इलाकों में आरटीओ दफ्तर द्वारा टोटो और आई-रिक्शाओं को पकड़ा जा रहा है उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि अभी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बाकी है लेकिन उसके पहले ही आरटीओ दफ्तर द्वारा टोटो और ई-रिक्शा को पकड़ा जा रहा है ।













उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1000 की राशि तय की गई है तब टोटो और ई रिक्शा चालकों से 15 से 17000 रुपए क्यों मांगे जा रहे हैं इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जब टोटो चालक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आरटीओ दफ्तर जा रहे हैं तब उन्हें टोटो के शोरूम में जाकर बात करने के लिए कहा जा रहा है उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करने का अधिकार आरटीओ दफ्तर को है ना की शोरूम वालों को उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सिर्फ ₹1000 में रजिस्ट्रेशन की बात कही जा रही है लेकिन टोटो चालकों से 15000 से ज्यादा रुपए मांगे जा रहे हैं।
आखिर इतना पैसा किसकी जेब में जा रहा है उन्होंने कहा कि वह इस बारे में यहां के मंत्री मलय घटक को जानकारी देंगे और उन्होंने कहा कि वह यह मांग करते हैं कि भ्रष्ट आरटीओ अधिकारी के खिलाफ या तो कड़ी कार्रवाई की जाए या उनका तबादला किया जाए इसके साथ ही उन्होंने टोटो और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ दफ्तर में 24 घंटे के अंदर अलग काउंटर खोलने की भी मांग की

