Paschim Bardhaman SIR : 13 दिनों में 22 लाख 80 हजार फॉर्म वितरित, रेलपार और कुल्टी पहुंचे डीएम
बंगाल मिरर, आसनसोल, राजा बंदोपाध्याय: स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के तहत पिछले 13 दिनों में, यानी रविवार शाम तक, पश्चिम बर्धमान जिले में कुल 22 लाख 80 हजार एन्यूमेरेशन फॉर्म वितरित किए गए हैं। जिले में মোট 23 लाख 27 हजार फॉर्म वितरित करने का लक्ष्य रखा है।4 नवंबर से जिले के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर इन फॉर्मों के वितरण का काम शुरू किया था। अब जिला प्रशासन इस बात पर खास जोर दे रहा है कि वितरित किए गए सभी फॉर्म बीएलओ घर-घर जाकर समय पर संग्रह करें।














उल्लेखनीय है कि यह SIR प्रक्रिया आगामी 4 दिसंबर तक चलेगी।इधर, रविवार को पश्चिम बर्धमान के जिलाशासक (DM) एस. पोननबालम और आसनसोल के महकुमाशासक (SDO–सदर) विश्वजीत भट्टाचार्य ने आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपाड़ा–बलबोधन स्कूल क्षेत्र और कुलटी विधानसभा के धेमोमन क्षेत्र का दौरा किया।उन्होंने स्थानीय लोगों और बीएलओ के साथ एन्यूमेरेशन फॉर्म के वितरण व संग्रह प्रक्रिया को लेकर बातचीत की। मौके पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी मौजूद थे।
DM और SDO ने आम लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द चुनाव आयोग की निर्देशिका के अनुसार फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा करें।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फॉर्म जमा होने के बाद बीएलओ के कई महत्वपूर्ण कार्य बाकी रहेंगे, जिनमें समय लगेगा। इसलिए वर्तमान में फॉर्म के संग्रहण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

