BC College में संविधान दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल विधानचंद्र कॉलेज, आसनसोल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में पॉलिटिकल साइंस विभाग तथा IQAC के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए विशेषज्ञ वक्ताओं ने भाग लिया।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में हीरालाल मजूमदार कॉलेज, कोलकाता के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप्त मुखर्जी तथा ग्लासी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कर्मकार उपस्थित हुए।













दोनों ही विद्वान वक्ताओं ने भारतीय संविधान के विविध आयामों, उसके मूल्यों तथा आधुनिक समय में उसकी प्रासंगिकता पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फाल्गुनी मुखर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों को छात्रों के जीवन में उतारने की आवश्यकता पर जोर दिया।
संगोष्ठी में आसनसोल गर्ल्स’ कॉलेज के IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पॉलिटिकल साइंस विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. अमृता मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और सार्थक रहा।

