पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा में वार्षिक समारोह का आयोजन
बंगाल मिरर, आद्रा : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आद्रा में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन शनिवार की शाम हुई। मुख्य अतिथि डीआरएम सह विद्यालय के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग समूह गीत, समूह नृत्य, भगवान बिरसा मुंडा पर नाटक, और कविता को प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस दौरान 10 और 12 के विद्यालय टॉपर, और स्पोर्ट्स में नेशनल तक जाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिया गया। इसके साथ ही ओवरआल प्रथम ग्रीन, दूसरे स्थान के लिए रेड और तृतीय स्थान के लिए ब्लू हाउस को शील्ड भी दिया गया।














वही प्रचार्य कपिल सहगल ने मुख्य अतिथि डीआरएम मुकेश गुप्ता का सम्मान करते हुए वार्षिक संक्षिप्त रिपोर्ट को पेश किया। वही इस दौरान डीआरएम मुकेश गुप्ता ने भी विद्यालय की इस वार्षिकोत्सव और इसमें सहयोग करने वाले शिक्षकों की सराहना करते हुए केंद्रीय विद्यालय ओवरऑल हरेक स्तर पर बेहतर कार्य करने की प्रसंशा की। वही इस मौके पर एसईआरआरओ अध्यक्ष अंजू गुप्ता, सीनियर डीपीओ सह विद्यालय के नॉमिनी अध्यक्ष सीमा कुमारी, सीनियर डीसीएम विकास कुमार, सीनियर डीएमई आनंद कुमार सहित अभिभावक, बच्चे, सह अन्य उपस्थित थे।


