PANDESWAR-ANDAL

ECL कर्मी की हत्या में पुत्र गिरफ्तार, नौकरी की लालच में हत्या का आरोप

बंगाल  मिरर, एस सिंह : पिता का रिटायरमेंट तीन महीने बाद होना था। लेकिन इस बीच अगर पिता की मृत्यु हो जाए तो नौकरी मिलेगी! इसी लालच के कारण पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दिया। इसी साल 20 जनवरी को अंडाल के श्यामसुंदरपुर की 59 वर्षीय खदान मजदूर एतवारी मियां काम से घर आए और बाजार के लिए निकले इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। उस महीने की 23 तारीख को दो दिनों तक लापता रहने के बाद उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में श्यामसुंदरपुर के जंगल से बरामद किया गया था. शव बरामद करने के बाद अंडाल थाने की उखड़ा फांड़ी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी 

sample photo

 जांच के आधार पर बेटे अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सनसनीखेज जानकारी सामने आई। एतवारी मियां का बेटा अब्दुल हकीम काफी समय से अपने पिता की हत्या की साजिश रच रहा था. तीन महीने बाद वह रिटायर हो जायेगा  इसी बीच उसके बेटे अब्दुल हकीम ने श्यामसुंदरपुर के जंगल में एतवारी मियां की गला दबाकर हत्या कर दी. चेहरों को भी ईंटों से कुचल दिया गया है ताकि उनकी पहचान न हो सके. इस घटना के पीछे और भी कोई रहस्य है कि नहीं यह जानने के लिए अंडाल की उखड़ा फांड़ी की पुलिस आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जांच में तेजी लाना चाहती है

Leave a Reply