SIR 2025 : जिले में Durgapur पूर्व सबसे आगे, Asansol Uttar पीछे
बंगाल मिरर, आसनसोल: जिला शासक कार्यालय में आज एस आई आर को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में चुनाव आयोग से पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिले के लिए रोल ऑब्जर्वर स्मिता पांडे आईं थीं यहां पर एक सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विभिन्न स्वीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे इन सब के साथ जिला शासक की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसे जिला शासक और चुनाव आयोग की अधिकारी ने संबोधित किया।













यहां बताया गया कि अब तक इस जिले में 85.61 का प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है चुनाव आयोग की अधिकारी ने बताया कि आज सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से बैठक हुई उन्होंने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को अनुरोध किया कि अगर उनको कोई सुनिश्चित शिकायत है तो उसके जानकारी जिला प्रशासन को दें और उसको लेकर जरूर कार्रवाई की जाएगी जिला शासक ने बताया कि इस जिले में जो अब्सेंटी शिफ्टेड या डेड यानी एएसडी मतदाता है उनकी संख्या 2.6 लाख है।

जिला शासक ने बताया कि जिन मतदाताओं का पता नहीं चल पा रहा है उनके घर में बीएलओ कई बार गए हैं नियम के अनुसार उन्हें तीन बार जाना था लेकिन वह 10 बार भी गए हैं लेकिन ऐसे मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है वही जब पत्रकारों यह सवाल किया कि जब ड्राफ्ट रोल निकलेगा तो क्या उनके नाम उसमें सम्मिलित होंगे तो जिला शासक और चुनाव अधिकारी ने बताया कि जो एसडी हैं उनका नाम ड्राफ्ट रोल में रहने के कोई गुंजाइश नहीं है
हालांकि उन्होंने कहा कि यह ड्राफ्ट रोल होगा और उसके बाद आवेदन करने का अवसर सबके पास रहेगा चुनाव अधिकारी ने बताया कि जो एसडीडी लिस्ट है वह भी सार्वजनिक की जाएगी जिला शासक ने बताया कि अभी तक जिले में 97% से भी ज्यादा काम हो चुका है।
इस जिले के विभिन्न विधानसभा के लिए जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 99% एन्यूमरेशन फॉर्म बांटे जा चुके हैं और 87% से ज्यादा फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है वही दुर्गापुर पूर्व में यह आंकड़ा 99.90% है यहां पर 88% से भी ज्यादा डिजिटाइजेशन हो चुका है दुर्गापुर पश्चिम में एन्यूमरेशन फॉर्म प्रदान करने का आंकड़ा 99.92% मैं यहां पर 86% से ज्यादा फार्म डिजिटाइजेशन हो चुका है रानीगंज में 99.93 प्रतिशत फॉर्म प्रदान किया जा चुके हैं और यहां पर85. 05% फार्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है जमुरिया में 99.96% फॉर्म बांटे जा चुके हैं और 84.76% फार्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है वही आसनसोल दक्षिण में यह आंकड़ा 99.83% है वही 85% फार्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है आसनसोल उत्तर में 99.94% फॉर्म बांटे जा चुके हैं और 81.29 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है। कुल्टी में 99.85% फार्म प्रदान किया जा चुके हैं और 83.55% फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है वहीं 12 बनी में 99.92 प्रतिशत फॉर्म दिए जा चुके हैं और 85.61 फार्म का डिजिटाइजेशन संपन्न हो चुका है
ऐऐ

