ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP UNION ELECTION को प्रक्रिया तेज, 16 की बैठक पर नजर

बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर : सेल इस्को  स्टील प्लांट ( SAIL ISP)  में ट्रेड यूनियन मान्यता को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस ने 16 दिसंबर को एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा सके। रजिस्ट्रार के कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इस्को स्टील प्लांट में संचालित कई यूनियनों ने स्वयं को मान्यता प्राप्त यूनियन घोषित किए जाने के लिए आवेदन दिया है। इन्हीं आवेदनों की समीक्षा तथा चुनाव प्रक्रिया की दिशा तय करने हेतु यह बैठक बुलाई गई है।

बैठक 16 दिसंबर की दोपहर 2:30 बजे आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रार ने आईएसपी के प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे बैठक में उपस्थित होकर आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहयोग करें। वहीं निम्नलिखित 8 यूनियनों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है जिनमें यूनाइटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), आयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) , आसनसोल-बर्नपुर-कुल्टी मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) , इस्को इम्प्लॉइज यूनियन,इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड मजदूर (बर्नपुर वर्क्स) यूनियन एवं आईएसपी परमानेंट वर्कर्स यूनियन शामिल हैं।

लंबे समय से रुके यूनियन मान्यता एवं चुनाव को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद चुनाव की तिथि, प्रक्रिया और दिशा स्पष्ट होगी। वहीं इस संबंध में एक श्रमिक संगठन नेता ने बताया यूनियन चुनाव को लेकर प्रबंधन को बैठक में बुलाया गया है। वहीं आरएलसी ने यह चुनाव कराने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसकी सुनवाई के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *