Asansol : जाम की समस्या पर टूटी प्रशासन की नींद, किया निरीक्षण, पर बड़ा सवाल होगा क्या ?
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने आज आसनसोल के हटन रोड इलाके का दौरा किया इस मौके पर उनके साथ टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलूवालिया सप ट्रैफिक विश्वजीत साहा आसनसोल साउथ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी संजय मंडल के अलावा ट्रैफिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने पर ट्रैफिक जाम की समस्या को किस तरह से दूर किया जाए और रास्ते पर खड़े होकर टोटो जिस तरह से सवारियों को चढ़ाने और उतारने का काम करते हैं उसे कैसे निजात दिलवाया जा सके इस पर विचार विमर्श किया गया














इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा की हटन रोड में टोटो द्वारा रास्ते पर ही सवारियों को चढ़ाने और उतारने की वजह से जाम लगता है इसलिए आज इस क्षेत्र का दौरा किया गया और नगर निगम की पार्किंग को अबाउट टोटो ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर ही हटन रोड मोड पर रोड के ऊपर जो टोटो खड़े होते हैं वह पार्किंग में खड़े रहेंगे और वहां से सवारियों को चढ़ाने और उतारने का काम करेंगे इससे रास्ते के ऊपर ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी और ऑटो जिस तरह से खड़े होते हैं वैसे ही खड़े रहेंगे ।
वहीं राजू अहलूवालिया ने कहा कि हटन रोड पर रोड जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए आज डिप्टी मेयर और पश्चिम बर्दवान जिले के आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत संगठन ने आज हटन रोड इलाके का दौरा किया जाम की समस्या से कैसे निजात दिलवाई जा सके इस पर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हटन रोड को जाम मुक्त करवा लिया जाएगा

