अग्निमित्रा को जनता सिखायेगी सबक : घटक
जामुड़िया में तृणमूल की जवाबी सभा
बंगाल मिरर, जामुड़िया : कुछ दिन पहले भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा बंगाल विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किए जाने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से जमुड़िया में एक जनसभा आयोजित की गई। सभा में आसनसोल उत्तर के विधायक एवं मंत्री मलय घटक, राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहसीश चक्रवर्ती, जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह रुपेश यादव सहित बड़ी संख्या में टीएमसी के नेता रुपेश यादव और कार्यकर्ता उपस्थित थे।














सभा को संबोधित करते हुए मलय घटक ने कहा कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष चाहे हर विधानसभा या हर वार्ड में सभाएं कर लें, टीएमसी को हराना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि टीएमसी सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे साल जनता के साथ रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल चुनाव के वक्त लोगों के बीच आते हैं। मलय घटक ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को यहां दो सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल पिछले चार वर्षों से अपने क्षेत्र में नजर नहीं आईं और इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
उन्होंने दावा किया कि लोग उसी को वोट देते हैं जो जनता के लिए काम करता है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार करीब 100 जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जबकि भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है।वहीं स्नेहसीश चक्रवर्ती ने कहा कि हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने जमुड़िया में जो बातें कहीं थीं, उनका यहां की जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज की जनसभा में उमड़ी भीड़ से साफ जाहिर होता है कि जनता का समर्थन टीएमसी के साथ है। उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महज एक महीने में इस प्रक्रिया को पूरा करने की जल्दबाजी केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करती है।


