ASANSOLधर्म-अध्यात्म

सादगी से फलाहारिणी कालिका पूजा मनाने का निर्णय

बंगाल मिरर,  आसनसोल: आसनसोल के प्रसिद्ध मां घाघरबूढी मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से धूमधाम से फलाहरिणी कालीका पूजा मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सादगी से 35वां श्रीश्री फलाहरिणी कालिका पूजा 9 जून को मनाई जाएगी। समिति के मुख्य संरक्षक व संस्थापक राधा गोविंद सिंह, मुख्य सलाहकार श्यामलाल बोधवानी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।

बैठक में कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, कार्यकारिणी कमेटी सदस्य विकास सिंह, जितेंद्र केवट, मदन ठाकुर, प्रमोद सिंह, अजय सिंह, आलोक चोखानी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए एवं सरकारी गाइडलाइंस को मानकर इस बार सादगी से पूजा मनाई जाएगी। इस पूजा के अवसर पर किसी प्रकार की कोई अनुष्ठान नहीं किया जाएगा। पूजा के दौरान कुछ सदस्यों को लेकर ही पूजा की जाएगी। महाप्रसाद भोग सदस्यों के घर दूसरे दिन पहुंचा दी जाएगी। 

Read Also : Cyclone Yass के पश्चिम बंगाल में ही लैंडफॉल की संभावना, कब और कहां पड़ेगा का प्रभाव 

Leave a Reply