Asansol : टोटो और ऑटो चालक मे हिंसक झड़प, जमकर चले लात घुसे, वीडियो वायरल
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित टोटो और ऑटो चालकों के बिच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है, जिस घटना मे बिच सड़क पर क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए ऑटो और टोटो चालकों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे बरसाए हैं, घटना को लेकर पूरा बीएनआर इलाके मे करीब आधे घंटों तक अफरा तफरी का माहौक रहा पर स्थिति को सँभालने ना तो ट्रेफिक पुलिस सामने आई और ना ही आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी से कोई जवान, जबकि महज कुछ सौ मीटर की दूसरी पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय के अलावा पुलिस लाईन क्षेत्र है, इसके अलावा न्यालय परिसर के अलावा आसनसोल जेल है, यहीं नही जिस जगह पर घटना हुई, उस जगह से महज दो कदम की दुरी पर ट्रेफिक पुलिस की बूथ है, जिस बूथ पर हमेशा ट्रेफिक पुलिस अधिकारी और सिविक वोलेंटियर मौजूद रहते हैं, ऐसे मे कैसे और किस तरह टोटो और ऑटो चालकों ने एक दूसरे के साथ खुलेआम मारपीट की घटना को अंजाम दिया जो यहाँ की सुरक्षा वेवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है, ।














इस घटना मे घायल मोहमद सिंबाद ने बताया की वह बूदा का रहने वाला है और वह अपने ऑटो मे पैसेंजर लेकर हाटन रोड की तरफ जा रहा था, तभी बीएनआर सिग्नल पर आकर वह खड़ा हुआ, जब सिग्नल खुला तो उसके आगे एक टोटो था, जो टोटो बीएनआर से बर्णपुर के लिये चलता है, उसको जब ऑटो चालक ने पास देने और ऑटो के सामने से हटने को कहा तो टोटो चालक ने उसके साथ गाली गलौज करने लगा, जब ऑटो चालक ने टोटो चालक का विरोध किया तब टोटो चालक ने उसे सिग्नल पर रो दिया और अपने कुछ अन्य साथियों को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिस पिटाई के बाद ऑटो चालक ने भी अपने अन्य साथियों को बुलाया और बीएनआर मोड़ पर टोटो चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते मौके पर पूरा माहौल रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया


