डीजे को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट
बंगाल मिरर, कुल्टी :कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस चौकी के मन बढ़िया इलाके मे पिकनिक मनाने आए युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए घटना के बारे में पता चला है की मारपीट के दौरान इलाके में जमकर पत्थर बाजी और तोड़फोड़ भी हुई जिससे पूरे इलाके में तनाव पसर गया घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मन बढ़िया शिव मंदिर स्थित बालू बंकर के पास इलाके के ही युवकों का दो गुट डीजे लेकर पिकनिक करने आया था दोनों ही गुटों के युवक अपने आप में मस्त होकर पिकनिक मना रहे थे कुछ देर बाद दोनों गुटों के युवकों ने शराब का सेवन शुरू कर दिया और डीजे की धुन पर नाचने गाने लगे धीरे-धीरे शराब और तेज ध्वनि का सुरूर उनके सर चढ़कर बोलने लगा और दोनों गुटों के युवक देखते ही देखते आपस में भिड़ गए ।














इसके उपरांत दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें पिकनिक स्पॉट पर दो युवकों का सर फट गया दोनों ही गुटों की युवक किसी तरह मनबढ़िया में अपने-अपने घर पहुंचे घर पहुंचते ही दोनों गुटों के युवक फिर से हिंसक हो गए और फिर से उनकी मारपीट शुरू हो गई इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और इलाके में व्यापक तौर पर तोड़फोड़ भी किया जिससे पूरे इलाके में तनाव पसर गया घटना की खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची पुलिस की तैनाती मौके पर कर दी गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।

