कुमारधुबी गुरुद्वारा में अमृत संचार का आयोजन, छह ने अमृत ग्रहण किया : सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, कुमारधुबी (झारखंड)। श्री गुरु सिंह सभा कुमारडूबी, झारखंड के गुरुद्वारा प्रांगण में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित धार्मिक कार्यक्रमों के तहत अमृत संचार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया। अमृत संचार के दौरान छह प्राणियों ने खंडे बाटे का अमृत छका और खालसा पंथ में प्रवेश किया।














गुरुद्वारा के प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अमृत संचार के साथ-साथ अखंड पाठ का भी आरंभ किया गया है। दो दिन तक गुरुद्वारा प्रांगण में अखंड पाठ जारी रहेगा। इसके पश्चात 8 तारीख को भव्य नगर कीर्तन और 9 तारीख को मुख्य दीवान का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को गुरुद्वारा प्रांगण में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई मनदीप सिंह ने कीर्तन गायन किया, जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने भाग लिया।
अमृत संचार के संबंध में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि संस्था अब तक 500 से अधिक लोगों को अमृत छका चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सब गुरु महाराज की कृपा और संगत के सहयोग से संभव हो पाया है तथा आगे भी सेवा का यह श्रृंखला जारी रहेगा। संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय सहयोग दिया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान दरबार साहिब अमृतसर से आए हजूरी रागी भाई मनदीप सिंह को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही कुमारडूबी स्त्री सत्संग सभा को भी सम्मान प्रदान किया गया। अमृत छकने वाले सभी सिंहों को विशेष सम्मान एवं सिरोपा दिया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में अमृत संचार संपन्न हुआ और उन्हें भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। गुरुद्वारा प्रधान निर्मल सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सुरजीत सिंह मक्कड़, जसपाल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कुमारडूबी की ओर से प्रधान निर्मल सिंह, हरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह सहित स्त्री सत्संग सभा की सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।


