ASANSOLASANSOL-BURNPURHealthLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

शिल्पांचल के चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति

डॉक्टर पीके बैनर्जी सीनियर का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल :शिल्पांचल के चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति। शिल्पांचाल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पीके बैनर्जी सीनियर का निधन बुधवार को हो गया। उनके निधन पर शिल्पांचल में शोक की लहर है। वह एक प्रतिष्ठित चिकित्सक होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उनके निधन पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है । उषाग्राम के टैगोर रोड स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति
File photo

उनके निधन पर राज्य के श्रम कानून मंत्री मलय घटक, नगर निगम के प्रशासक जितेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा, फास्बेकी महासचिव सुब्रत दत्ता, क्रेडाई के बुलू चटर्जी, विनोद गुप्ता, राजद प्रदेश महासचिव प्रताप सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य ने कहा कि डॉ बनर्जी एक कुशल चिकित्सक ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्कृति प्रेमी भी थे।

Leave a Reply