पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शिल्पांचल शाखा द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल:पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शिल्पांचल शाखा द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। आसनसोल महावीर स्थान के समक्ष आयोजित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक उपस्थित थे।आसनसोल नगर निगम के *चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी,* आसनसोल नगर निगम के *एम आई सी श्री गुरूदास चटर्जी* , आसनसोल *दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू* , आसनसोल नगर निगम के *बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी* , वार्ड नंबर 44 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मारवाड़ी समाज के अभिभावक- तुल्य नथमल शर्मा आदि उपस्थित थे।














इस अवसर पर मंत्री श्री मलय घटक ने बताया कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा इस कंबल वितरण कार्यक्रम करने के लिए मैं उनके सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि इन दिनों रात के समय तापमान काफी ठंडा रहता है ! इस प्रकार की कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल बाटकर उन्होंने नेक कार्य किया है। गर्मी के समय शीतल जल धारा का वितरण करना हो या अन्य जरूरी सामानों का, जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करना सब समय मारवाड़ी समाज इन सब कार्यों में आगे रहता है, इसके लिए मैं उनके समाज को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं !
मारवाड़ी सम्मेलन शाखा की ओर से सर्वप्रथम मंत्री महोदय एवं अन्य अतिथियों को उतरीय पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया । शाखा की ओर से शाखा के *अध्यक्ष नरेश अग्रवाल* ने शाखा के द्वारा पूरे वर्ष सामाजिक क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को आम लोगों के बीच में रखा। शाखा के सचिव अनिल मोहनका एवं सदस्य शंकर शर्मा, विजय मखारिया, आनंद अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनोज वैद्य, मनोज अग्रवाल, दीपू माखरिया, विजय सन्तोरिया, विकास भूत, आशीष केडिया, गोकुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शाखा के *कोषाध्यक्ष आनंद पारीक* ने किया उन्होंने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए, महावीर स्थान सेवा समिति का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।


