RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज में प्याज की कीमत पहुंचे ₹90,जमाखोरी का आरोप

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  :प्याज की जमाखोरी के कारण बढ़ रही है कीमत रानीगंज प्याज के मूल्य आसमान छू रहे हैं पहली बार प्याज का मूल्य ₹90 प्रति किलो बिक रहा है प्याज की कीमत में अचानक आई तेजी से हर कोई परेशान है  प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंसू निकाल दिए हैं लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है

गृहिणी लक्ष्मी कौर ने बताया कि पुलिस प्रशासन को प्याज की मंडी कोल्ड स्टोर में जाकर जांच करनी चाहिए क्योंकि पूंजीपतियों ने कालाबाजारी करने के लिए प्याज को कोल्ड स्टोर में रखा हुआ होगा  l

समाज सेविका ललिता चौधरी ने बताया कि बाढ़ एवं मानसून के कारण फसल अच्छी नहीं होने के कारण ही प्याज का मूल्य आसमान छू रहा है परंतु महकमा शासक एवं जिला शासक को इस विषय में ध्यान देने की जरूरत है l

व्यवसाई जोगा पाल ने बताया कि नासिक और गुजरात की नई फसल आने में अभी करीब 2 महीने का समय बाकी है प्याज का पुराना स्टॉक लगभग खत्म हो रहा है इसलिए व्यापारी प्याज की कालाबाजारी कर रहे हैं प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से लेने की जरूरत है एवं प्याज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की जरूरत है l छात्रा सिमरन कौर ने बतलाया कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार गंभीर हो रही है प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए तुर्की से 11,000 टन  प्याज आयात करने की तैयारी की गई है राज्य के कृषि मंत्री को इस मामले में गंभीरता से लेने की जरूरत है एवं राशन डीलर के माध्यम से लोगों तक प्याज की आपूर्ति की जानी चाहिएl

Leave a Reply