SPL 4 मैवरिक्स चैंपियन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्थित श्रृष्टिनगर में आयोजित श्रृष्टिनगर प्रीमियर लीग (SPL) का चौथा संस्करण भव्य फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। फाइनल में टीम मैवरिक्स ने टीम एवेंजर्स को 13 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया।इस सीजन में एवेंजर्स, पैंथर्स, मैवरिक्स, प्रीडेटर्स, ड्रैगन्स, निंजा, रिबेल, वॉरियर्स और चैलेंजर्स सहित कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया।














समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल और सैयद किरमानी की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया।इस अवसर पर बंगाल श्रृष्टि के ग्रुप हेड (प्रॉपर्टी मैनेजमेंट) बिनय चौधरी ने कहा कि SPL का चौथा संस्करण श्रृष्टिनगर समुदाय के लिए गर्व का विषय है और यह लीग हर साल खेल भावना व आपसी भाईचारे को मजबूत कर रही है।

