Asansol ट्रैक्टर से टकराई ऑटो, चालक की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के साऊथ पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित कुमारपुर मे स्थित एक स्पीड ब्रेकर देख तेज रफ़्तार से नियामतपुर की ओर जा रही एक ट्रेक्टर ने अचानक से अपनी रफ़्तार कम की जिसके बाद ठीक उसके पीछे नियामतपुर की ओर जा रही ऑटो अपना नियंत्रन खो बैठी और ट्रेक्टर से जा टकराई, जिस हादसे मे ट्रेक्टर को तो कोई नुकसान नही हुआ, पर ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं इस हादसे मे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, यह घटना अहले सुबह 5: 40 की बताई जा रही है, घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, ।














वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची साऊथ पुलिस फाड़ी ने ऑटो को अपने कब्जे मे ले लिया और ऑटो चालक के शव को आसनसोल जिला अस्पताल मे पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया, वहीं घटना मे मारे गए ऑटो चालक की पहचान कुमारपुर इलाके के मोहम्मद इब्राहिम उर्फ़ टिंकू के रूप मे हुई है, घटना के बाद से इब्राहिम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, ।
बताया जा रहा है की इब्राहिम अपने परिवार मे एक अकेला कमाने वाला था, उसके अचानक से यूँ गुजर जाने के बाद उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं घटना की खबर सुन इलाके के तृणमूल नेता संकर चक्रवर्ती ने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की है और घटना स्थल का जायजा लिया है, साथ मे इस दुख की घड़ी मे उन्होंने मृतक के परिजनों को हर तरह की मुमकिन सहायता करने का अस्वासन दिया है







