Asansol SDO कार्यालय बना रणक्षेत्र, भाजपा और तृणमूल समर्थकों में मारपीट
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में फॉर्म–7 जमा को लेकर सियासी टकराव हिंसक रूप ले बैठा। एसआईआर प्रक्रिया के बीच SDO कार्यालय परिसर में भाजपा और तृणमूल आमने-सामने आ गए। आरोप-प्रत्यारोप, मारपीट और सड़क जाम से पूरे इलाके में तनाव फैल गया।














सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में फॉर्म–7 लेकर आसनसोल SDO कार्यालय पहुंचे। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फॉर्म जमा करने से रोका, मारपीट की और फॉर्म–7 छीनकर जला दिए।
अग्निमित्रा पाल (भाजपा विधायक) ने कहा
“चुनाव आयोग के निर्देश पर हम फॉर्म–7 जमा करने आए थे। हमें रोका गया, फॉर्म जलाए गए। पुलिस सत्ताधारी दल की तरह काम कर रही है।”
घटना के विरोध में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में बर्नपुर रोड पर सड़क जाम किया गया। पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई। शाम तक यातायात बाधित रहा।
अशोक रुद्र ने कहा
“भाजपा साजिश के तहत बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटवाने के लिए फॉर्म–7 लाई थी। हमने उसी का विरोध किया है।”
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और SDO कार्यालय परिसर से एक चारपहिया वाहन जब्त किया। जिला प्रशासन का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जारी है।
फॉर्म–7 को लेकर बढ़ता टकराव अब सड़क पर आ गया है। सवाल यह है कि सियासत के इस संग्राम में आम मतदाता कितना सुरक्षित है।







