SIR पर संग्राम, Jamuria से Durgapur तक बवाल
बंगाल मिरर, जामुड़िया/दुर्गापुर : जामुड़िया और दुर्गापुर – फॉर्म 7 को लेकर सियासी टकरावएसआईआर प्रक्रिया के तहत फॉर्म–7 जमा को लेकर पश्चिम बर्दवान जिले में सियासी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। जामुड़िया और दुर्गापुर—दोनों जगहों पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने–सामने आ गए। धक्का-मुक्की, मारपीट के आरोप, सड़क जाम और पुलिस कार्रवाई से हालात तनावपूर्ण बने रहे।सोमवार को जामुड़िया बीडीओ कार्यालय में फॉर्म–7 जमा के दौरान भारी हंगामा हुआ। सुनवाई के समय भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच पहले धक्का-मुक्की और फिर खुला संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना में दोनों दलों के कई समर्थकों के घायल होने की शिकायत सामने आई है।














हालात काबू में करने के लिए जामुड़िया थाना की भारी पुलिस बल तैनात की गई। हिरण्मय बनर्जी (भाजपा BLA-1) ने कहा “चुनाव आयोग के निर्देश पर ईआरओ ने हमें फॉर्म–7 जमा करने को कहा था। लेकिन बीडीओ कार्यालय पहुंचते ही तृणमूल समर्थकों ने हमें घेर लिया और पुलिस के सामने ही मारपीट की। पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय रही।”वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता गोपी पात्र ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता असली मतदाताओं को डराने और परेशान करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ी।जबकि पुलिस का कहना है कि एक घटना जरूर हुई थी, लेकिन बाद में स्थिति नियंत्रित कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इधर दुर्गापुर के महकमा शासक यानी एसडीओ कार्यालय में भी फॉर्म–7 जमा को लेकर जबरदस्त तनाव देखने को मिला। भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को फॉर्म–7 जमा करने से रोका गया और तृणमूल समर्थकों ने लाठी लेकर हमला किया। अमिताभ बनर्जी (भाजपा जिला नेता) ने कहा “हमारे कार्यकर्ता फॉर्म–7 जमा करने आए थे, तभी तृणमूल के लोगों ने हमला कर दिया। कई कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई।”हालांकि तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव पंकज राय सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा वैध मतदाताओं के नाम काटने के इरादे से फॉर्म–7 जमा कर रही थी, इसलिए स्थिति देखने की कोशिश की गई। मारपीट का आरोप उन्होंने नकारा।घटना के विरोध में भाजपा ने दुर्गापुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस जब सड़क जाम हटाने पहुंची तो झड़प हो गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोड़ुई समेत कई लोगों को हिरासत में लिया।इसी दिन दुर्गापुर में वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस ने भी एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दोनों दलों का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग वैध मतदाताओं के नाम काटने की साजिश कर रहा है। वाम नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अंतिम सूची में एक भी वैध मतदाता का नाम हटता है, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।कुल मिलाकर, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान फॉर्म–7 जमा को लेकर जामुड़िया से दुर्गापुर तक सियासी टकराव सड़कों पर उतर आया है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच आम मतदाता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जबकि पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर रखने का दावा कर रहा है।







