KULTI-BARAKARPolitics

डिसरगढ़ छिन्नमस्तिका मंदिर में मेयर के लिए पूजा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी ः आसनसोल नगरनिगम के मेयर सह पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी चैताली तिवारी को कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले के शुभचिंतको ने दोनों की अबिलंब स्वस्थ होने की कामना को लेकर विभिन्न मन्दिरो में पूजा अर्चना किया। टीएमसी जिला उपाध्यक्ष सह 105 वार्ड पार्षद अभिजीत आचार्य उर्फ बप्पा तथा 104 वार्ड पार्षद उनकी धर्मपत्नी इंद्राणी आचार्य ने मंगलवार को तड़के सुबह डिसरगढ़ घाट स्थित माँ छिन्नमस्तिकामन्दिर जाकर पूजा अर्चना की। छिन्नमस्तिका माँ से जल्द मेयर और उनकी पत्नी की स्वस्थ होने की प्राथना किया तथा प्रसाद चढ़ा कर लोगो के बीच वितरण किया उनके साथ टीएमसी के दर्जनों कार्यकर्ता साथ में थे । गौरतलब है कि मेयर के लिए विभिन्न हिस्सों में उनके शुभचिंतक शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Leave a Reply