Asansol जुलूस से BJP को TMC की चेतावनी
बंगाल मिरर, आसनसोल : फॉर्म 7 जमा करने को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच कल आसनसोल एसडीओ कार्यालय के सामने जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए थे। इसी घटना के विरोध में आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से आसनसोल अदालत के सामने एक विरोध रैली निकाली गई।इस रैली में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पुर्नेंदू चौधरी, रबीउल इस्लाम, हिंदी प्रकोष्ठ के आसनसोल नार्थ ब्लॉक एक अध्यक्ष महेश भगत सहित टीएमसी के कई नेता और समर्थक शामिल हुए। रैली के दौरान टीएमसी नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।














एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा कि कल फॉर्म 7 जमा करने के नाम पर भाजपा ने जो किया, वह नाकाबिले बर्दाश्त है। उनके अनुसार भाजपा हजारों की संख्या में फॉर्म 7 लेकर आई थी, ताकि वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकें। जब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, तो भाजपा के लोगों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।गुरदास चटर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर टीएमसी कार्यकर्ता अभी संयम बनाए हुए हैं। लेकिन यदि भाजपा बार-बार टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करती रही, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।







