TMC अल्पसंख्यक सेल ब्लॉक अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को पीटा, भाजपा पर आरोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में भांगा पांचिल इलाके में ओल्ड स्टेशन स्कूल के सामने एसआईआर की हियरिंग प्रक्रिया के दौरान उस वक्त हंगामा पर चढ़ गया जब टीएमसी द्वारा भाजपा पर उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया गया इस बारे में टीएमसी नेता रबी उल इस्लाम का कहना है कि ओल्ड स्टेशन स्कूल में हियरिंग की प्रक्रिया चल रही है। आज अचानक हियरिंग को ओल्ड स्टेशन स्कूल से हटाकर पीछे रेलवे की एक जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया उन्होंने बताया कि वहां पर दो छोटे-छोटे कमरों में लगभग 14 पार्ट के लोगों को हियरिंग के लिए बुलाया गया है उन्होंने कहा कि वहां पर लगभग 600 के आसपास लोग हियरिंग की प्रक्रिया को संपन्न करवा रहे थे सारी प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही थी लेकिन अचानक एक मिनी ट्रक में भरकर भाजपा के कुछ गुंडे वहां पर आए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया और लाठियां से भी प्रहार किया।














रबी उल इस्लाम ने कहा कि जब वह हस्तक्षेप करने गए तो उन पर भी हमला किया गया जिसमें उनका चोट लगी और उनका चश्मा भी टूट गया उन्होंने कहा कि यह किस तरह का लोकतंत्र है जब सब कुछ सुचारू ढंग से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संपन्न किया जा रहा है तो इस तरह से भाजपा गुंडागर्दी क्यों कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा दरअसल बौखला गई है क्योंकि उनको यह समझ में आ गया है कि एसआईआर करके भी वह ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को हरा नहीं सकते इसलिए वह इस तरह के गुंडागर्दी पर उतर आए हैं







