TMC अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष बनने पर विंसेंट व्हीलर का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस (TMC) अल्पसंख्यक सेल के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष विंसेंट व्हीलर का नॉर्थ ब्लॉक में भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।मुख्य कार्यक्रम और उपस्थितिनॉर्थ ब्लॉक के ब्लॉक जीएस दाउद दास जेरिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में समर्थक जुटे।














49 नंबर वार्ड के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में विंसेंट व्हीलर के सम्मान में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह की मुख्य बातें: * हरिजन समाज का योगदान: इस सम्मान समारोह में राहुल और हरिजन समाज के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। समाज की ओर से विंसेंट व्हीलर को सम्मानित करते हुए उनके प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया। * युवा शक्ति का जोश: वार्ड के युवा अध्यक्ष जॉन कच्छप ने युवाओं का नेतृत्व करते हुए कहा कि विंसेंट व्हीलर की नियुक्ति से क्षेत्र के अल्पसंख्यक और पिछड़ें वर्गों की आवाज शासन तक और मजबूती से पहुंचेगी।
विंसेंट व्हीलर का संबोधन
अपने संबोधन में विंसेंट व्हीलर ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा:> “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूँगा। ममता बनर्जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना और अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी।”> इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद” और “ममता बनर्जी जिंदाबाद” के नारे लगाए। कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड के कई गणमान्य व्यक्ति और युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।






