जिले में डेढ़ लाख हियरिंग अब भी बाकी : डीएम
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) हियरिंग प्रक्रिया को लेकर मंगलवार शाम पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शासक एस. पोन्नाबलम ने की। इस बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष रोल ऑब्जर्वर भी उपस्थित थे।बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला शासक एस. पोन्नाबलम ने बताया कि एसआईआर के तहत हियरिंग की प्रक्रिया अभी जारी है। कुल 2.77 लाख हियरिंग मामलों में से लगभग डेढ़ लाख हियरिंग का कार्य अब भी बाकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शेष सभी हियरिंग अगले एक सप्ताह या कुछ ही दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।जिला शासक ने बताया कि ऑन-मैप्ड मतदाताओं की हियरिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, लगभग 12 हजार मतदाता निर्धारित तिथि पर किसी कारणवश हियरिंग में उपस्थित नहीं हो सके थे। ऐसे सभी मतदाताओं को दोबारा हियरिंग का अवसर दिया जाएगा।














इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के माध्यम से संबंधित मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज और जानकारी के साथ उपस्थित होने की सूचना दी जा रही है।लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी (तार्किक विसंगति) से जुड़े मामलों पर चल रही हियरिंग के बारे में जिला शासक ने बताया कि इसका पहला चरण अभी जारी है। इस चरण में अधिकांश लोग हियरिंग में शामिल हो रहे हैं और प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग अब तक किसी कारण से हियरिंग में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। अनुपस्थित मतदाताओं की ओर से उनके प्रतिनिधि भी हियरिंग में उपस्थित हो सकते हैं।जिला शासक ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि हियरिंग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि किसी भी योग्य मतदाता को परेशानी का सामना न करना पड़े।







