Asansol : आर्य समाज के पाँच दिवसीय वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन भव्य शोभायात्रा
बंगाल मिरर , आसनसोल: आसनसोल में आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल एवं आर्य समाज आसनसोल द्वारा संचालित विद्यालयों के पाँच दिवसीय वार्षिकोत्सव का तीसरा दिन गुरुवार को श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः वैदिक विधि से हवन के साथ हुई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से शांति, सद्भाव और समाजकल्याण की कामना की गई।














इसके उपरांत रामधनी मोड़ स्थित डीएवी स्कूल प्रांगण से एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में आर्य समाज द्वारा संचालित तीनों विद्यालय—आर्य कन्या दयानंद विद्यालय, दयानंद विद्यालय एवं डीएवी स्कूल—के लगभग 5,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की तथा आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर आर्य समाज का ध्वज फहराया गया और सभी विशिष्ट अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
शोभायात्रा स्कूल प्रांगण से शुरू होकर एन.एस. रोड, गोधुली रोड और जीटी रोड होते हुए पुनः स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान वैदिक मूल्यों, सामाजिक एकता और अनुशासन का संदेश जन-जन तक पहुँचा, वहीं नागरिकों का भी भरपूर समर्थन देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी (रॉकेट), विशिष्ट समाज सेवी एवं उद्योगपति नथमल शर्मा समाजसेवी अरुण शर्मा, डीएवी स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य विजय शर्मा, जय प्रकाश केडिया, लक्ष्मी नारायण केडिया तथा आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय कुमार मंडल उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आर्य समाज के विद्यालयों में जगदीश प्रसाद केडिया एवं उनके सहयोगियों के नेतृत्व में जिस प्रकार बच्चों को शिक्षा और संस्कार दिए जा रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार बच्चों को एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वहीं एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने भी बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आर्य समाज एवं विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की।
आर्य समाज आसनसोल के अध्यक्ष एवं संचालित विद्यालयों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने बताया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की स्मृति में यह पाँच दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं वैदिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संस्कार और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित की जा रही है।
इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक प्रभारी नारायण पासवान, उपेंद्र कुमार सिंह, पूनम भारती, रवि कुमार, बृजेंद्र बहादुर सिंह, जवाहर संगुई, गुप्तेश्वर तिवारी, राम मिलन पांडेय, नीलम शर्मा एवं सुनील ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही। शोभायात्रा के दौरान शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन और ट्रैफिक विभाग का सहयोग भी सराहनीय रहा।


