WBP : 109 इंस्पेक्टरों का तबादला, कुंडू गए, बैरकपुर विप्लव पति की वापसी
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल पुलिस में इंस्पेक्टर स्तर के 109 अधिकारियों का फिर बदल किया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले यह तबादला महत्वपूर्ण माना जा रहा है । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू को बैरकपुर भेजा गया है वहीं रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता को चंदन नगर में भेजा गया। विप्लव पति की कमिश्नरेट में वापसी हुई है।


















