Media Hero से बासुदेब, मनोज, लालबाबू को Rotary आसनसोल ग्रेटर ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर द्वारा आसनसोल क्लब में मीडिया हीरो सम्मान से शिल्पांचल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मीडिया हीरो सम्मान पानेवालों में बासुदव चटर्जी, मनोज कुमार भगत तथा लालबाबू शर्मा शामिल थे। उन्हें रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर की ओर से मोमेंटो, गुलदस्ता तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर सचिन राय, स्वपन चौधरी, ताप्ती दासगुप्ता, दीपक रूद्र, तापस घोष, बीआर दासगुप्ता, बिकास बनर्जी, मिहिर कर्मकार, जयंती चौधरी, समीर चौधरी आदि मौजूद थे।
Read More