ASANSOL DIVISION में दो नई MEMU ट्रेनों का परिचालन
बंगाल मिरर, आसनसोल, 23 मार्च, 2024 : भारतीय रेलवे के निर्णय के अनुसार अंडाल और बर्द्धमान तथा बर्द्धमान और आसनसोल
Read Moreबंगाल मिरर, आसनसोल, 23 मार्च, 2024 : भारतीय रेलवे के निर्णय के अनुसार अंडाल और बर्द्धमान तथा बर्द्धमान और आसनसोल
Read Moreबंगाल मिरर, आसनसोल : New Train : TATA – GODDA वीकली एक्सप्रेस 22 से, चित्तरंजन में रूकेगी। टाटानगर और गोड्डा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत आगामी 22 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ट्रेन के परिचालन से न सिर्फ झारखंड के संथाल और कोयलांचल के लोगों को सुविधा होगी। बल्कि आसनसोल शिल्पांचल के लोगों को भी टाटानगर जाने के लिए एक और ट्रेन मिल जायेगी। यह ट्रेन टाटानगर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1:40 बजे खुलेगी। धनबाद में शाम 6:45 में पहुंचेगी। चित्तरंजन, जसीडीह, किउल, भागलपुर, होते हुए गोड्डा तक जायेगी। आसनसोल रेलमंडल के चित्तरंजन, विद्यासागर, जसीडीह होते हुए मंगलवार सुबह 7:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वहीं गोड्डा से यह मंगलवार को दोपहर 12:40 बजे खुलकर बुधवार की सुबह 6:45 बजे टाटा नगर पहुंचेगी।
Read More