समय से पहले पूरी हुई कुल्टी जल परियोजना, 15 से मिलेगा कनेक्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल: कुल्टी जल परियोजना समय से पहले ही पूरा होने जा रहा है कुल्टी में शुक्रवार से लोगों का पानी का कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा पहले चरण में 32000 लोगों को पानी कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया जा रहा है 225 करोड़ की योजना समय से पहले पूरी हो रही है यह शायद देश का पहला जल परियोजना है जो संधारित समय से पहले पूरा होना जा रहा है उक्त बातें आसनसोल के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी ने कही वह गुरुवार को आसनसोल नगर निगम में अपनी पूरी टीम के साथ मीडिया से मुखातिब थे ।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 तक जल परियोजना कार्य करने का लेकिन इसे हम लोगों ने 6 महीने से भी अधिक समय से पहले पूरा कर लिया है उल्टी के लोगों की वर्षों से पानी की मांग थी जिसे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरा करने का वादा किया था उनके प्रयास से आप उल्टी की जनता को पानी मिलने जा रहा है यहां कोई 62500 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से पहले चरण में 32500 लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को कनेक्शन मिलेगा इसके अलावा अन्य को भी विशेष सुविधाएं दी जा रही है जिनके पास टैक्स नहीं है उनका 1 घंटे के अंदर टैक्स करा कर पानी कनेक्शन दी जाएगी