ASANSOL-BURNPUR

मेयर ने किया टॉय बैंक का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल स्वाति फाउंडेशन की ओर से बाल दिवस पर शुक्रवार को टॉय बैंक की शुरूआत की गयी। आसनसोल नगरनिगम के समक्ष आय़ोजित समारोह में टॉय बैंक का उद्घाटन मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। फाउंडेशन की सदस्यों ने मेयर को खिलौना देकर सम्मानित किया। मेयर के हाथों यहां दर्जनों बच्चों के बीच खिलौने बांटे गये हैं।

इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से बच्चों को बचपन का सुखद अहसास दिलाने की सराहनीय पहल की गयी है। क्योंकि वर्तमान दौर में बच्चों का बचपन खो रहा है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनमें उत्साह का संचार करने का पहले करने के लिए फाउंडेशन बधाई का पात्र है। 


Leave a Reply