RANIGANJ-JAMURIA

सीए परीक्षा में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में रानीगंज की सीए प्रियंका बरनवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही

दलजीत सिंह, रानीगंज   -चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में रानीगंज की चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियंका बरनवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं  l

प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी रानीगंज के कॉलेज पारा में हुई है एवं वे गृहणि  के रूप में कार्य कर रही है उन्होंने बतलाया कि बहुत से विधार्थी सीए की कोचिंग लेने दूसरे शहरों में जाते हैं परंतु कुछ विद्यार्थी दूसरे शहर जाने में असमर्थ रहते हैं इसलिए विद्यार्थियों के अनुरोध पर उन्होंने सीए की शिक्षा देनी आरंभ की  l  प्रियंकाबहुत ही साधारण घर की है एवं वह चाहती है कि बच्चों को सीए की शिक्षा देकर वह सफल हो सके l

Leave a Reply