रानीगंज के सुप्रसिद्ध हार्डवेयर शोरूम बास्की नाथ डिस्ट्रीब्यूटर के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन









कंपनी के दोनों एमडी ने कहा कि जेके वाटरप्रूफ पुट्टी में एक्टिव एस आई, एचफॉर अनु है जो दीवार के अंदर और बाहर की सतह को नमी से बचाता है और वेलवेट फिनिश के साथ अधिक कवरेज प्रदान करता है l बासुकीनाथ डिस्ट्रीब्यूटर के एमडी ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा एवं कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता एवं आने वाले और भी नई टेक्नोलॉजी की जानकारी कंपनी के अधिकारी देंगे l




