RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज के सुप्रसिद्ध हार्डवेयर शोरूम बास्की नाथ डिस्ट्रीब्यूटर के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में बास्की नाथ डिस्ट्रीब्यूटर के एमडी अनीश तोदी एवं विनय तोदी ने  बतलाया कि भारत की विख्यात कंपनी जेके व्हाइट सीमेंट के सहयोग से आगामी कल बुधवार को आरके  होटल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन होगा एवं डिस्ट्रीब्यूटर डीलर मीट का भी आयोजन होगा जिसमें कंपनी के जोनल प्रबंधक राजीव मिश्रा,  स्टेट हेड कौशिक दत्ता,  सेल्स प्रबंधक सुमित नियोगी, टेक्निकल हेड स्वरूप नंदा प्रमाणिक, सीनियर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सत्यन  भद्रा एवं अतनु हलदर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे l

कंपनी के दोनों एमडी ने कहा कि जेके वाटरप्रूफ पुट्टी में एक्टिव एस आई, एचफॉर  अनु  है जो दीवार के अंदर और बाहर की सतह  को नमी से बचाता है और वेलवेट फिनिश के साथ अधिक कवरेज प्रदान करता है l बासुकीनाथ डिस्ट्रीब्यूटर के एमडी ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा एवं कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता एवं आने वाले और भी नई टेक्नोलॉजी की जानकारी कंपनी के अधिकारी देंगे l

Leave a Reply