रानीगंज में लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
इसके अलावा सभी तरह की सेवा मूल्यक कार्य का आयोजन होता रहता है lसंस्था के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना एवं हर एक प्रकार की सेवाएं देना संस्था का मूल उद्देश्य है बहुत से निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के कारण रानीगंज लायंस क्लब का नाम पूरे भारतवर्ष के लाइंस स्तर पर प्रसिद्ध है l इस मौके पर ट्रिविना हेल्थ केयर के डॉक्टर प्रदीप बनर्जी एवं अन्य चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों के ब्लड शुगर, मधुमेह जांच, प्रेशर, ईसीजी की जांच की गयी l
डॉक्टर संदीप मुखर्जी एवं डॉ सुभाष चंद्र दारुका भी शिविर में उपस्थित थे l करीब 85 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई lकार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव राजेश साव, लायंस गरिमा की चेयरमैन वर्षा लॉयल्का, रजनी दारूका, लायंस मनजीत सिंह, सपन लॉयलका, सुशील गनेरी वाला, की भूमिका सक्रिय रही l