ASANSOL-BURNPUR

मिनी बस वर्कर की नई कमेटी का गठन

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज:  आसनसोल मिनी बस वर्कर टीएमसी संगठन रानीगंज शाखा के 21 लोगों की कमेटी का गठन रानीगंज मिनी बस वर्कर एसोसिएशन का दायित्व संभाल रहे नेता सुभाष बनर्जी एवं मोहम्मद शमीम अहमद के नेतृत्व में 21 लोगों की कमेटी बनाई गई   l   

बड़ी  बस एवं मिनी बस के कर्मचारियों को लेकर  यह कमेटी बनाई गई है कमेटी बनाने का उद्देश्य बसों के कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है   , उनकी सुविधा के लिए शीघ्र ही एक विश्रामगृह बनाने की भी योजना बनाई गई है, उनके लिए पीने का स्वच्छ पानी की टंकी विगत कई वर्षों से सफाई नहीं हुई थी नगर निगम के द्वारा टंकी की सफाई भी हो गई है एवं बस कर्मचारियों के उपयोग के लिए शौचालय की वी नियमित सफाई रानीगंज बोरो के सफाई कर्मी कर रहे हैं    l    आने वाले दिनों में बस कर्मचारियों की जायज समस्याओं का समाधान अवश्य पूरा किया  जाएगा  l बस मालिकों के साथ बैठकर समस्या का समाधान आने वाले दिनों में किया जाएगा 8 दिसंबर को बस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की उपचार के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बस स्टैंड में किया जाएगा   l    21 लोगों की कमेटी में 4 उपसभापति बनाए गए हैं एवं दो सदस्यों को संयुक्त सचिव बनाया गया है एक बस कर्मचारी को कोषाध्यक्ष  बनाया गया एवं बाकी के सदस्य कार्यकारिणी कमेटी में शामिल किए गए हैं l

Leave a Reply