ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल मिनी बस वर्कर एसोसिएशन आरएमपीए एसोसिएशन एवं कोयलांचल के पत्रकार दलजीत सिंह की पत्नी मनमीत कौर की स्मृति में 8 दिसंबर रविवार को बस स्टैंड में आयोजित होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर,रानीगंज   – 8 दिसंबर को मिनी बस स्टैंड में बस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी कई नामी-गिरामी चिकित्सक कैंप में उपस्थित रहेंगे बस कर्मचारियों स्वास्थ्य जांच के लिए ईसीजी,  ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, मधुमेह जांच, प्रेशर की जांच की जाएगी l कैंप में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे आसनसोल मिनी बस कर्मचारी यूनियन संगठन के प्रमुख राजू आहलूवालिया, रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती, पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया,  एमबीबीएस एमडी डॉक्टर आरके सिंह, एमबीबीएस डॉक्टर दिलीप सिंह, एमबीबीएस डॉक्टर डी गांगुली, एमबीबीएस डॉक्टर प्रदीप बनर्जी,  एमबीबीएस डॉक्टर बिजन  मुखर्जी,  आरएमपीए संगठन के प्रमुख विकास रावत,  मिनी बस कर्मचारी यूनियन रानीगंज शाखा के मोहम्मद शमीम एवं सुभाष बनर्जी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *