ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल सब डिविजनल मोटर वर्क्स यूनियन रानीगंज शाखा एवं सुरक्षा सामाजिक संस्था ने पत्रकार दलजीत सिंह की पत्नी स्वर्गीय मनमीत कौर की स्मृति में बस स्टैंड में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: आसनसोल सब डिविजनल मोटर वर्क्स यूनियन रानीगंज शाखा एवं सुरक्षा सामाजिक संस्था एवं पत्रकार दलजीत सिंह की पत्नी स्वर्गीय मनमीत कौर की स्मृति के  संयुक्त तत्वधान में बस स्टैंड में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया रानीगंज रविवार को बस स्टैंड में बस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यूरो के विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप सिंह,  एमबीबीएस एमडी चिकित्सक आरके सिंह, एमडी चिकित्सक डी गांगुली एवं आरएमपीए एसोसिएशन के प्रमुख विकास रावत के नेतृत्व में करीब 30 आरएमपीए चिकित्सक स्वास्थ शिविर में उपस्थित थे l

बस के कर्मचारियों का इसीजी, ब्लड शुगर,  प्रेशर, मधुमेह जांच, न्यूरो संबंधित जांच एवं जनरल फिजिशियन के द्वारा कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच की गई मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला सभाधिपति सुभद्रा बावरी ने कहा कि मिनी बस कर्मचारी अपना पूरा दिन का समय बस में ही बिताते हैं उनके पास अपने स्वास्थ्य के चेकअप के लिए समय नहीं मिलता बस स्टैंड में इस तरह का कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई इस तरह सेवा का कार्य होना काफी गर्व की बात है l मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दिवेन्दु  भगत, पूर्व जिला सभाधिपति विश्वनाथ बावरी रानीगंज बोरो 2 के पार्षद मोइन खान आसनसोल बस यूनियन के प्रमुख राजू आहलूवालिया, चिनाकुरी से आए आई एन टी यू सी के नेता प्रदीप घोषाल एवं कुल्टी के नेता  जन्मंजय  महतो जांच शिविर में उपस्थित थे, 300 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया संयोजक मोहम्मद शमीम एवं सुभाष बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l

Leave a Reply