ASANSOL

केएनयू में तृणमूल छात्र परिषद में आयोजित किया रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर,आसनसोल, विशेष संवाददाता मोहम्मद अजहर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर में काजी नजरुल विश्वविद्यालय के त्रिमूल छात्रपरिषद एवं एच. डी. एफ.सी बैंक के द्वारा कैम्पस में रक्तदान का शिविर लगा। विभिन्न विभागों के छात्र-छात्रओं एवं शिक्षक- नॉन टीचिंग स्टाफ ने रक्तदान किया। आर्ट्स के डीन  विजय कुमार भारती, रजिस्ट्रार एस. के. घोष, लाइब्रेरी के प्रभारी शीतांशु गुहा,स्टूडेंट्स यूनियन के महासचिव आदर्श शर्मा ने किया।

मौके पर विजय कुमार साव,काजू कुमारी साव, एकता मण्डल, कृष्णेन्दु पाल, संजीव बनर्जी,मोहम्मद अज़हर,दिवाकर चौरसिया,,रंजन मण्डल, ट्विंकल वर्मा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply