कोलफील्ड उत्सव 28 से 30 दिसंबर तक डामरा में
बंगाल मिरर, आसनसोल ः कोलफील्ड गेम्स, कल्चर एंड स्पोर्टस अकादमी की ओर से त्रिदिवसीय कोलफील्ड उत्सव का आयोजन आगामी 28 से 30 दिसंबर तक डामरा बिधानस्मृति शिक्षा निकेतन स्कूल परिसर में आयोजित होगा। अकादमी के संगठन सचिव अनूप चट्टराज ने बताया कि मेयर जितेन्द्र तिवारी के पहल पर यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है। 28 दिसंबर को उत्सव का उद्घाटन किया जायेगा। शाम में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 29 की सुबह चित्रांकन प्रतियोगिता, आवृति प्रतियोगिगाता, दोपहर में क्विज, सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिता होगी। शाम में बांग्ला एवं हिन्दी नाटक का मंचन होगा। 30 दिसंबर को निबंध, शंखवादन, संगीत तथा सामूहिक लोकनृत्य की प्रतियोगिता होगी। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा।