ASANSOL-BURNPUR

200 विधवा माताओं मैं वस्त्र एवं कम्बल वितरण ,स्वास्थ्य जांच

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह ,रानीगंज ।रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में आयोजित वस्त्र वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट एवं रामअवतार बाजोरिया परिवार की ओर से वस्त्र एवं कम्बल  200 विधवा माताओं को प्रदान की गई । इस मौके पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी प्रदीप बाजोरिया ने  बतलाया की रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल गरीबों का मसीहा कहां जाने वाला अस्पताल है काफी कम खर्च में यहां लोगों का बेहतर से बेहतर इलाज होता है आउटडोर की व्यवस्था निशुल्क की गई है वह प्रतिदिन हजारों की संख्या में रोगी आते हैं श्री बाजोरिया  ने कहा कि मैं प्रतिदिन इस अस्पताल में आता हूं एवं अस्पताल में भर्ती असहाय गरीब लोगों से पूछताछ करता हूं जिसके पास दवाई के पैसे नहीं हैं अन्यथा इलाज के लिए पैसे कम है या नहीं है उसकी मदद तुरंत करता हूं इस तरह के कार्य करने से काफी सुकून मिलता हैl

      इस अवसर पर रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के संजोयाक आर पी खेतान ने कहा कि वैसे तो प्रत्येक वर्ष हम लोग शीतकाल के समय गर्म वस्त्र कंबल आदि प्रदान करते हैं।
 हमलोगों ने इन विधवा माताओं को अस्पताल की ओर से मुफ्त में चिकित्सा सेवा ,दवाई मुहैया करवाते हैं। हम लोगों ने इन विधवा माताओं को गोद ले रखी है एवं इनके जरूरत के सामग्रियों को भी इनके घर तक पहुंचाते हैं ।
        ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि ऐसा नहीं कि हम लोग इन माताओं का समुचित व्यवस्था कर पाते हैं सहज और सरल दिल से इन तक पहुंचने की प्रयास करते हैं.। हम लोगों ने देखा है कि इनके भरा पूरा परिवार है। पर दुखद है कि इनके बच्चे इनसे दूर दूर जाकर अपनी रोजी-रोटी में इतना व्यस्त हो गए हैं।  यथासंभव  उनकी मदद हम लोग करते हैं ।इस मौके पर समाजसेवी पीके जैन, संजय बाजोरिया,  प्रदीप बाजोरिया, जयप्रकाश जाजोदिया, ललित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे l प्रतिष्ठित समाजसेवी संजय बाजोरिया ने कहा कि मेरे पिताजी श्री राम अवतार बाजोरिया सेवा कार्य में हमेशा आगे रहते हैं उनकी प्रेरणा से ही मुझ में भी सेवा भावना की शक्ति आई है प्रतिदिन ही गरीब असहाय लोगों की मदद करता हूं एवं ईश्वर की भी काफी कृपया हमारे परिवार पर बरस रही है लोगों की दुआएं हमें मिल रही हैं

Leave a Reply