रानीगंज राजस्थानी समाज के अभिभावक एवं सबसे बुजुर्ग बद्री प्रसाद भरतिया का निधन हजारों लोग श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज -रानीगंज के प्रतिष्ठित वयोवृद्ध समाजसेवी बद्री प्रसाद भरतिया 98 का निधन आज सुबह हो गई उनके निधन पर आज रानीगंज के तमाम संस्थाओं की ओर से श्रद्धांजलि दी गई
राजस्थानी समाज के लोगों ने बताया कि स्वर्गीय बद्री प्रसाद भरतिया राजस्थानी मारवाड़ी समाज के अभिभावक के रूप में थे एवं सबसे पुराने बुजुर्ग थे , करीब 100 वर्ष उम्र के थे व्यवसाय के क्षेत्र में सरसों तेल मिल की स्थापना उन्होंने की थी उनके परिजनों ने काफी धूमधाम से उनकी अंतिम शव यात्रा निकाली एवं अंतिम संस्कार रानीगंज मेजिया घाट पर की गई उनके परिवार के युवा सदस्य अरुण भरतिया ने बताया कि दूरदराज शहरों से भी राजस्थानी समाज के लोग स्वर्गीय बद्री प्रसाद भरतिया के अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं