वार्ड 75 में चला दीदी के बोलो अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल ः
दीदी के बोलो अभियान के तहत जिला को-आर्डिनेटर पूर्णेंदु चौधरी उर्फ टीपू ने जनसंपर्क अभियान चलाया। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 75 के सांता, 8 नंबर बस्ती, न्यूटाउन इलाके में लोगों के बीच दीदी के बोलो कार्ड वितरण किया। लोगों से कहा कि किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव वह लोग सीधे दीदी को बोले। इस दौरान टीएमसी पार्षद सबरी माजी, विश्वनाथ माजी, कंचन मुखर्जी, काजल भट्टाचार्या, पिकलू माजी, राजू चक्रवर्ती, सुनील चौरसिया आदि थे।