ASANSOL-BURNPUR

त्रिदिवसीय कोलफील्ड उत्सव का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: कोलफील्ड उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कोलफील्ड उत्सव का डामरा बिधान स्मृति शिक्षा निकेतन स्कूल में शनिवार की शाम रंगारंग उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रकाश सिंह, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी,  टीएमसी जिला पर्यवेक्षक रि. कर्नल दीप्तांशु चौधरी, मेयर सह विधयाक जितेन्द्र तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस अंचल की संस्कृति को लेकर मेला शुरूआत की योजना 7-8 साल पहले की गयी थीथ यहां मिश्र संस्कृति है, यहां गांव, कोलियरी है, शहरी क्षेत्र से अलग है, यहां के मिश्रित संस्कृति को ध्यान में रखकर यहां के युवाओं में सांस्कृतिक प्रतिभा विकसित करने तथा उन्हें मंच प्रदान करने के लिए यह उत्सव शुरू किया गया था। यहां आदिवासियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इसके अलावा हिन्दी एवं बांग्ला नाटक का मंचन होगा। उत्सव के दौरान इस अंचल के लोग पूरा आनंद लेने के लिए उत्साह के साथ शामिल होते हैं। 29 की सुबह चित्रांकन प्रतियोगिता, आवृति प्रतियोगिगाता, दोपहर में क्विज, सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिता होगी। शाम में बांग्ला एवं हिन्दी नाटक का मंचन होगा। 30 दिसंबर को निबंध, शंखवादन, संगीत तथा सामूहिक लोकनृत्य की प्रतियोगिता होगी। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *