RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj स्टेशन पर शराब भरे बैग समेत महिला गिरफ्तार

बंगाल मिरर, रानीगंज : अंडाल जीआरपी ने मंगलवार सुबह रानीगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला को गिरफ्तार किया। ज्ञात हुआ है कि महिला के एक थैले में करीब बीस बोतल विदेशी शराब थी। महिला के रानीगंज स्टेशन क्षेत्र में घूमते देखे जाने की आशंका पर पुलिस ने विदेशी शराब से भरे बैग के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह है कि महिला इन शराब की बोतलों को बिहार में इन विदेशी शराब की आपूर्ति के उद्देश्य से लाई थी।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार महिला सबाना खातून (37), @ पिंकी कुमारी, उसके पिता शेख दुलारा उर्फ ​​शेख आबिद, उसका घर गुलाम जिलानी खान रोड, तिलजला, थाना- तिलजला, कोलकाता-700039 है, सबीना का किराए का मकान में मल्लिकपुर, गनीमा रोड, गणेशपुर, फरीदपुर, थाना-बरुईपुर, पिन-700145, जिला-दक्षिण 24 परगना के में रहती हैं।

Leave a Reply