ASANSOL-BURNPUR

पुलिस ने पत्रकारों को पीटा

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,जामुड़िया– शनिवार को जामुड़िया पुलिस तथा जामुड़िया एवं रानीगंज अंचल के पत्रकारों के बीच हुए सौहार्द क्रिकेट टूर्नामेंट में  पुलिस द्वारा किए गए रनों की बौछार से पत्रकार धराशाई हो गए ।

जामुड़िया शिवपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित इस क्रिकेट मैच मैं पुलिस द्वारा प्रथम बैटिंग कर निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जबकि पत्रकार बंधु 8 विकेट खोकर 16 ओवर में मात्र 127 रन पर ही सिमट कर रह गए । मैच के पश्चात हुए पुरस्कार वितरण में एसीपी सेंट्रल (एक )सौम्यदीप चटर्जी,ए सी पी सेंट्रल स्वप्न दत्तो,  सर्किल इंस्पेक्टर पार्थ सारथी  चक्रवर्ती,  जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रतो घोष , पंजाबी मोड़ फाड़ि  प्रभारी सोमेन बनर्जी,नॉर्थ पुलिस के एस प्रामाणिक, बल्लभपुर फाड़ि प्रभारी रंजीत विस्वास,निमचा फाड़ि प्रभारी अखिल मुखर्जी  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण में विनर टीम तथा रनर टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं सर्वाधिक मैच बनाने वाले पंजाबी मोड़ फाड़ि प्रभारी सोमेन बनर्जी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। जबकि बेस्ट बॉलर के रूप में पुलिस अधिकारी तन्मय राय को पुरष्कृत किया गया। जबकि पत्रकारों में बेस्ट विकेट कीपर के रूप में दिलीप साव, बेस्ट फील्डर के रूप में मुज्जमिल अंसारी  वहीं बेस्ट बैट्समैन के रूप में बापी सिंह को पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर एसीपी सेंट्रल ने बताया कि ने कहा कि पुलिस तथा पत्रकारों के बीच हुए फ्रेंडशिप बैच में पुलिसकर्मी तथा पत्रकारों ने अपने व्यस्ततम भरे जिंदगी में से कुछ समय आनंद उठाया, एवं ऐसे आयोजन से  अपने कर्म क्षेत्र में और स्फूर्ति की अनुभूति की प्राप्ति होती है।जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने कहा की पुलिस तथा पत्रकारों के बीच सदैव से ही बेहतर संबंध रहा है एवं आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस एवं पत्रकारों ने जमकर आनंद उपभोग किया।

Leave a Reply