रेलपार में 400 गरीबों में बांटे गए कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल:  तृणमूल कांग्रेस द्वारा रेलपार के वार्ड संख्या 25 ओके रोड आटो स्टैंड में गरीबों में कंबल वितरण किया गया।

यहां मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि एनआरसी तथा सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोई एनआरसी या  सीएए लागू नहीं होगा, केन्द्र सरकार के लोग आप के घरो में कागजात मांगने आते है कहिये हमलोग नहीं दिखाएंगे, जरुरत पड़े तो उसे झाड़ू से मारकर भगाये। उन्होंने कहा कि हमसे देश के नागरिकता का सबूत माँगा जाता है जब की हिन्दुस्तान का आम नागरिकों ने वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा यह देश सभी का है सभी लोगो का बराबर का हक़ है। इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद हाजी नसीम अंसारी आदि मौजूद थे।

riju advt